• Skip to main content

Bhajan Lyrics

Bhajan Lyrics

Ram Ji Ki Sena Chali Bhajan Lyrics / राम जी की सेना चली bhajan lyrics

by staff

राम जी की सेना चली हिन्दी लिरिक्स 

हर हर महादेव….,हर हर महादेव….,हर हर महादेव….
हर हर महादेव….

जय भवानी, जय भवानी, जय भवानी

पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को,
पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को,
रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव….,हर हर महादेव….,हर हर महादेव….
हर हर महादेव….

पाप अनाचार में, घोर अन्धकार में,
पाप अनाचार में, घोर अन्धकार में,
एक नई ज्योति जली, एक नई ज्योति जली,
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,

निशिचर हीन करेंगे धरती,
यह प्राण है श्री राम का,यह प्राण है श्री राम का,
जब तक काम न पूरण होगा 
नाम नही विश्राम का,नाम नही विश्राम का,
उसे मिटानें चलें के जिसका 
मंत्र वयम रक्षाम का,मंत्र वयम रक्षाम का,
समय आचाला निकट राम और रावण के संग्राम का
समय महा संग्राम का.
तीन लोक धन्य हैं, देवता प्रस्सन्न हैं,
तीन लोक धन्य हैं, देवता प्रस्सन्न हैं,
आज मनोकामना फली, आज मनोकामना फली
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव….,हर हर महादेव….,हर हर महादेव….
हर हर महादेव….

रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण करमें लेकर बाण चले,
लिए विजय विश्वास ह्रदय में संग वीर हनुमान चले,
सेना संग सुग्रीव, नील, नल, अंगद छाती तान चले,
उसे बचाए कौन के जिसका वध कराने भगवान चले,
वध कराने भगवान चले,
आगे रघुनाथ हैं, वीर साथ साथ हैं1
एक से एक बलि, एक से एक बलि
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव….,हर हर महादेव….,हर हर महादेव….
हर हर महादेव….

प्रभु लंका पर डेरा डाले, जब महासागर पार हो,
कब हो सफल अभियान हमारा, कब सपना साकार हो,
पाप अनीति मिटे धरती से, धर्मं की जाया जाया कार हो,
कब हो विजयी राम हमारे, कब रावण की हार हो,
कब रावण की हार हो,
हर हर महादेव……
राम जी से आस है, राम पे विश्वास है,
राम जी करेंगे भली, राम जी करेंगे भली,
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली,
हर हर महादेव, हर हर महादेव,
जय भवानी, जय भवानी, जय भवानी

Related posts:

  1. Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do – Bhajan Lyrics / अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो कृष्णा भजन
  2. तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स – Teri Damru Ki Dhun Sunke Main – Bhajan Lyrics
  3. Baras Baras Mara Inder Raja – Bhajan Lyrics / बरस बरस म्हारा इंदर राजा
  4. Guru Maat Pita, Guru Bandhu Sakha Bhajan Lyrics / गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा

Filed Under: General

Copyright © 2023