
तुम हो कारे तुम हो कारे कन्हियाँ मैं गोरी हिन्दी लिरिक्स
तुम हो कारे
तुम हो कारे
तुम हो कारे तुम हो कारे कन्हियाँ मैं गोरी,
तुम हो कारे तुम हो कारे कन्हियाँ मैं गोरी,
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
मैं मेहलन की रहने वाली राज घराने की राज दुलारी,
फिर कैसे
फिर कैसे
फिर कैसे बने अपनी जोड़ी
फिर कैसे बने अपनी जोड़ी,
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
मौर मुकत कान्हा सिर पे तुम्हरे,
मेरा मुकत हीरो से जड़ा रे,
तुम हो काले
तुम हो काले
तुम हो काले मैं नव किशोरी,
तुम हो काले मैं नव किशोरी,
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
कान्हा तुम्हारी तो काली कमलियाँ,
सतरंगी मेरे लेहंगा चुनरियाँ,
तुम हो छलिया
तुम हो छलिया
तुम हो छलिया कन्हियाँ मैं भोली,
तुम हो छलिया कन्हियाँ मैं भोली,
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
तुम हो कारे तुम हो कारे कन्हियाँ मैं गोरी,
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
तुम्हारा मेरा मेल नहीं
तुम्हारा मेरा मेल नहीं