गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा हिन्दी लिरिक्स
गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा
तेरे चरणों में स्वामी मेरे कोटि प्रणाम
प्रियताम तुम्ही, प्राणनाथ तुम्ही,
तेरे चरणों में स्वामी, मेरे कोटि प्रणाम
तुम ही भक्ति हो, तुम ही शक्ति हो
तुम ही मुक्ति हो, मेरे सांब शिवा
तुम ही प्रेरणा, तुम ही साधना
तुम ही आराधना, मेरे सांब शिवा
तुम ही प्रेम हो, तुम ही करुणा हो
तुम ही मोक्ष हो, मेरे सांब शिवा
गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा
तेरे चरणों में स्वामी मेरे कोटि प्रणाम
प्रियताम तुम्ही, प्राणनाथ तुम्ही,
तेरे चरणों में स्वामी, मेरे कोटि प्रणाम