विजयी विश्व तिरंगा प्यारा Vijayi Vishwa Tiranga Pyara Lyrics-Bhajan Lyrics
![]() | ||||||||||||||||||||||||||
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा हिन्दी लिरिक्स |
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
सदा शक्ति बरसानेवाला
प्रेम सुधा सरसानेवाला
वीरों को हर्षानेवाला
मातृभूमि का तन-मन सारा
झण्डा ऊँचा ...
स्वतंत्रता के भीषण रण में
लखकर कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में
काँपे शत्रु देख कर मन में
मिट जावे भय संकट सारा
झण्डा ऊँचा ...
इस झण्डे के नीचे निर्भय
हो स्वराज जनता का निश्चय
बोलो भारत माता की जय
स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा
झण्डा ऊँचा ...
शान न इस की जाने पावे
चाहे जान भले ही जावे
विश्व विजय कर के दिखलावे
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा
झण्डा ऊँचा ...
0 Comments
Please Do not enter any spam link in the comment box.