
महाँकाल मेरे घर आओ लिरिक्स
महाँकाल तुम्हारे चरणों में 2 फूल चढ़ने आया हु
मांगने कुछ नही आया भोले बस तुमको मांगने आया हु
मेरी भक्ति में रंग भरजाओ
महाँकाल मेरे घर आओ
मेरा धन्य जीवन कर जाओ
महाँकाल मेरे घर आओ
ॐजय शिव संकर नमो नमः
श्री पार्वती पति नमो नमः
उज्जैन के राजा नमो नमः
महाँकाल बाबा नमो नमः
सब भक्तो के प्राण से प्यारे
पार्वती की आँख के तारे
सब भक्तो के मन भाओ
महाँकाल मेरे घर आओ
हार चढ़ाऊँ भोले फूल चढ़ाऊँ
अंग भभूत तोहे भस्म रमाऊ
ओ भोले भंग का भोग लगाओ
महाँकाल मेरे घर आओ
तेरी जय जय कार लगाऊंगा
महाँकाल तेरे दर आऊंगा
महाँकाल तेरे दर आऊंगा तुझे दिल का हाल सुनाऊंगा
तेरे दर्शन पाकर बाबा जी तेरी माटी सर पे लगाऊंगा