• Skip to main content

Bhajan Lyrics

Bhajan Lyrics

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है – Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Ashara Hai Lyrics – Shree Ram Bhajan Lyrics

by staff

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है - Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Ashara Hai Lyrics - Shree Ram Bhajan Lyrics

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,
सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है,

हम क्या बताएं तुमको सब कुछ तुझे खबर है,
हर हाल में हमारी तेरी तरफ नजर है,
किस्मत है वो हमारी जो तेरा फैंसला है,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,

हाथो को दुआ की खातिर मिलाएं केसे ,
सजदे में तेरे आकर सर को झुकाएं केसे,
मजबूरियां हमारी बस तू ही जानता है ,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,

रो करकहे या हंस कर कटती है जिंदगानी,
तू गम दे या ख़ुशी दे सब तेरी मेहेरबानी,
तेरी ख़ुशी समहजकर सब गम भुला दिया है,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,

दुनिया बना के मालिक जाने कहाँ छिपा है,
आता नहीं नजर तू बस इक यही गिला है,
भेजा इस जहाँ में जो तेरा शुक्रिया है ,
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है
राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है

Related posts:

  1. ये रंग मोहे राम नाम का प्यारा रे लिरिक्स – Ye rang mohe ram naam ka pyara re – Shree Ram Bhajan Lyrics
  2. सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स – Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa – Bholenath Bhajan Lyrics
  3. Sindur Chadane Se Har Kaam Hota Hai Bhajan Lyrics / सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
  4. तेरी ऊँगली पकड़ के चला – Teri Ungli Pakad Ke Chala Lyrics – Laadla

Filed Under: General

Copyright © 2023